बची हुई दवाइयां न खाएं, न दूसरों को खाने दें, जानिए क्‍या हो सकते हैं नुकसान


जुकाम, सर्दी, खाँसी या हल्का सिर दर्द होने पर हम अक्सर अपने फर्स्ट ऐड बॉक्स से दवाई खासतौर पर एंटीबायोटिक्स लेकर खा लेते हैं जिससे हमें राहत मिल जाएं। हम में से अधिकतर लोग ऐसा करते हैं। हालांकि ऐसा करना हमारे स्वास्थ्य के लिए किसी भी तरह से उचित नहीं है। दर्द या परेशानी से राहत पाने का यह तरीका हमें किसी बड़ी परेशानी में डाल सकता है। नए शोध में यह बात पता चली है।
अमेरिकन एकेडमी ऑफ पेडियाट्रिक्स नेशनल कॉन्फ्रेंस एंड एग्जीबिशन में एक शोध प्रकाशित हुआ है जिसमें कहा गया है कि बची हुई एंटी बायोटिक्स खाने से एंटीबायोटिक-रेसिसटेंट इंफेक्शन होने की संभावनाएं होती हैं।
शोध की वरिष्ठ लेखक रुथ मिलानाइक ने बताया कि शोध के परिणामों चौंकाने वाले हैं। न्यूयॉर्क के कोहेन चिल्ड्रन्स मेडिकल सेंटर की डॉक्टर मिलानाइक ने कहा, “यह ना केवल उन लोगों के लिए खतरनाक है जो बिना डॉक्टर की सलाह लिए एंटीबायोटिक का सेवन करते हैं बल्कि जब लोग बची हुई दवाईयों का सेवन करते हैं, वह बैक्टीरिया जिसके लिए एंटीबायोटिक खाई जा रही है, दवाओं के प्रति रेसिसटेंट हो जाता है।”


इस शोध के लिए नेशनल सैंपल के तौर पर एक ऑनलाइन रिसर्च फ़ार्म तैयार किया गया था जिसे भरने में 496 पैरेंट्स ने भाग लिया। करीब 48 प्रतिशत पैरेंटस ने बताया कि वो बची हुई दवाओं को रखते हैं और इस्तेमाल करते हैं। इसके अलावा 73 प्रतिशत का कहना है कि वो महिनों पहले निर्धारित दवाइयों के बच जाने पर वो उन्हें जरुरत पड़ने पर बहन-भाइयों, बच्चों, अनजान वयस्कों को दे देते हैं।

Read more at jansatta

Comments

Popular posts from this blog

2025 तक 6 करोड़ लोगों को होगा घुटनों में दर्द, आखिर क्या होगी वजह!

डब्लूएचओ का दावा, प्रदूषण के कारण 4 साल उम्र घटा रहे हैं भारतीय

याददाश्त से जुड़ी बीमारी डिमेंशिया के इलाज में मददगार हैं अल्ट्रासाउंड तरंगें...