कोलार्ड सब्जी वजन कम करने के साथ करती है डायबिटीज़ नियंत्रित

कोलार्ड सब्जी वजन कम करने के साथ करती है डायबिटीज़ नियंत्रितकोलार्ड ग्रीन्स पत्तागोभी परिवार से ताल्लुक रखती है। इसमें भरपूर मात्रा में पोषक तत्व पाए जाते हैं। ये वजन घटाने, डायबिटीज़ और दिल से जुड़ी समस्याओं को कम करने काम करती है। अपनी डाइट में कोलार्ड ग्रीन्स शामिल करते हैं तो इससे हड्डियां मजबूत होती है। कोलार्ड में कैल्शियम पाया जाता है। ये कैंसर जैसी समस्या को खत्म करने में कारगर है।

Comments

Popular posts from this blog

2025 तक 6 करोड़ लोगों को होगा घुटनों में दर्द, आखिर क्या होगी वजह!

डब्लूएचओ का दावा, प्रदूषण के कारण 4 साल उम्र घटा रहे हैं भारतीय

याददाश्त से जुड़ी बीमारी डिमेंशिया के इलाज में मददगार हैं अल्ट्रासाउंड तरंगें...