बारिश में पत्ते वाली सब्जियों से रहें दूर, फैल सकता है टेपवर्म संक्रमण
बारिश के मौसम में वायरस और बैक्टीरिया काफी एक्टिव हो जाते हैं। इस मौसम में पानी, हवा और मिट्टी सभी दूषित हो जाते हैं। हरी पत्तेदार सब्जियां खाना वैसे तो बहुत फायदेमंद होता है मगर इस मौसम में इन्हें खाना आपके लिए खतरनाक हो सकता है। हाल में ही गुड़गांव के फोर्टिस अस्पताल में एक 8 साल की बच्ची को अस्पताल में भर्ती किया गया, जिसे सिरदर्द और मिर्गी की शिकायत थी। डॉक्टर्स का कहना है कि उस बच्ची के शरीर में 100 से भी ज्यादा टेपवर्म के अंडे पाए गए। टेपवर्म एक तरह का संक्रमणकारी कीड़ा होता है, जो पत्तेदार सब्जियों और दूषित पानी में पाया जाता है। बारिश के मौसम में इसके संक्रमण का खतरा ज्यादा होता है।
credit onlymyhealth
Comments
Post a Comment