लक्षण दिखने से पहले ही जानलेवा बीमारियों का पता लगा लेगा ये ब्लड टेस्ट

'पॉलीजेनिक रिस्क स्कोरिंग' तकनीक के जरिए हार्ट अैटक से लेकर ब्रेस्ट कैंसर समेत उन पांच जानलेवा बीमारियों का पता लगाया जा सकेगा जिन संबंध डीएनए से होता है।
कोरोनेरी आर्टरी, एट्रियल फिबरिलेशन, टाइप 2 डायबिटीज, इंफ्लेमेट्री बॉवेल डिजीज और ब्रेस्ट कैंसर संबंधित बीमारियों की पहचान इस टेस्ट से की जा सकेगी।
नेचर जेनेटिक्स में प्रकाशित अध्ययन के प्रमुख लेखक और हार्वर्ड में प्रोफेसर सेकर केथिरसन ने कहा कि हम सभी लंबे समय से ऐसे बहुत से लोगों को जानते हैं जिनमें आनुवांशिक कारणों से कुछ बीमारियां होने की आशंका रहती है। लेकिन अब जेनोमिक डाटा की मदद से हम इस बीमारी का लक्षण दिखे बगैर दशकों पहले पता लगा सकेंगे। हमें ऐसे लोगों का पता लगाना होगा जिनमें इस तरह की बीमारियां हो सकती हैं ताकि उनका वक्त पर इलाज किया जा सके।
Comments
Post a Comment