कूलर में होता है डेंगू मच्छर का सबसे ज्यादा लार्वा
डेंगू मच्छर का लार्वा सबसे ज्यादा कूलर में होता है। एक जांच में 48 स्थानों से डेंगू मच्छर का लार्वा पाया जिनमें से सर्वाधिक लारवा कूलरों में पाया गया। आपको बता दें कि मच्छर काटने से डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया के अलावा लिम्फेटिक फाइलेरिया (हाथीपांव) जैसी गंभीर बीमारियां फैलती है। मच्छर के काटने पर मनुष्य के खून में पतले धागे जैसे कीटाणु तैरने लगते हैं।
Comments
Post a Comment